भ्रष्टाचार, महंगाई, बिगड़ी कानून व्यवस्था पर विराम लगेगा: कल्याणपुर प्रत्याशी अरुण कुमार श्रीवास्तव - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

भ्रष्टाचार, महंगाई, बिगड़ी कानून व्यवस्था पर विराम लगेगा: कल्याणपुर प्रत्याशी अरुण कुमार श्रीवास्तव


कानपुर, भ्रष्टाचार महंगाई बिगड़ी कानून व्यवस्था पर विराम लगेगा आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर कल्याणपुर विधानसभा 211 प्रत्याशी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कचहरी स्थित नई बिल्डिंग में जाकर नामांकन कराया। अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि अच्छी शिक्षा अच्छा रोजगार बिजली मुफ्त पानी मुफ्त मोहल्ला क्लीनिक महिलाओं को सुरक्षा आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद तय होगा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिशा निर्देश अनुसार और जीत कर दिखाऊंगा अब देखना यह है कि भाजपा सपा बसपा कांग्रेश अन्य दल मिलाकर सभी पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं लेकिन आम आदमी पार्टी को कितने वोटों से जनता विजय बनाएगी यह तो समय बताएगा। जिला अध्यक्ष अरविंद कटिहार, विधानसभा अध्यक्ष विकास दुबे, महासचिव नीरज बाथम, रामबाबू बौद्ध, राजन त्रिपाठी, तरुण श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, आदि लोग मौजूद रहे।

No comments