येन केन प्रकारेण सत्ता प्राप्ति का हर हथकंडा अपनाया जा रहा है - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

येन केन प्रकारेण सत्ता प्राप्ति का हर हथकंडा अपनाया जा रहा है


कानपुर, इसमें कोई शक नहीं कि भारतीय राजनीति का एक वर्ग कट्टरपंथी विचारधारा पर आधारित है जो कि दोनों ओर है,मुस्लिम विरोध के नाम पर कोई चुनाव लड़ता है तो कोई हिन्दू विरोध पर अपनी सियासत चमकाता है।
इन दिनों देश के एक बड़े क्षेत्र में चुनावी दुंदुभी बज चुकी है,ज़ाहिर सी बात है इन राजनीतिक हालातों में हर कोई अपने राजनीतिक समीकरण स्थापित करने में जुटा हुआ है।
येन केन प्रकारेण सत्ता प्राप्ति का हर हथकंडा अपनाया जा रहा है।सय्यद अबूज़र ज़ैदी
राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सूफी ख़ानक़ाह एसोसिएशन कहां की इसी दौरान आश्चर्यजनक रूप से विदेशी न्यूज़ पोर्टल अलजजीरा जो वैश्विक मुस्लिम विषयों को रेखांकित करने हेतु जाना जाता है उसके पोर्टल पर जेनोसाइड वॉच के संस्थापक और निदेशक ग्रेगरी स्टैंटन का एक लेख प्रकाशित होता है जिसमे भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करते हुए पिछले दिनों हुई हरिद्वार की धर्मसंसद का हवाला देते हुए, मुसलमानों के नरसंहार की आशंका को बल दिया है।और साथ ही साथ कश्मीर मुद्दे पर भी अनर्गल प्रलाप किया है।गौरतलब बात यह भी है कि इसी चक्र में बरेलवी मुल्ला मन्नान रज़ा के द्वारा बरेली की दरगाह अहमद रज़ा में 100 साल से रुका एक निर्माण कराया गया जिसमें उसके द्वारा खुद कुबूला गया कि इस निर्माण में पाकिस्तान के मुल्ला इलियास का भी सहयोग है।अब वो सहयोग किस प्रकार का है ये जानना सरकार का काम है,लेकिन चिंता की बात यह है कि भारत विरोधी गतिविधियों को संचालित करने वाले और भारत के नौजवानों को पाकिस्तान समर्थन हेतु साइबर जिहाद चलाने वाले ज़लाली और दावते इस्लामी के इलियास का किस प्रकार का समर्थन प्राप्त हुआ मन्नानी को यह भी देखने वाली बात है।तौक़ीर रज़ा के धमकी भरे यह शब्द क्या किसी साज़िश की ओर इशारा नहीं करते।चीज़ो को सही अंदाज़ से देखने की आवश्यकता है तसवीर खुद ब ख़ुद सामने आ जायेगी।

No comments