कांग्रेसी खेमे में टिकट के लिए जो बचपन के मित्र आमने-सामने ( राजनीतिक हलचल) आपको बता दें कि दोनों मित्र एक ही राजनैतिक दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में, दोनों एक ही विधसनसभा से आवेदन किया है - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

कांग्रेसी खेमे में टिकट के लिए जो बचपन के मित्र आमने-सामने ( राजनीतिक हलचल) आपको बता दें कि दोनों मित्र एक ही राजनैतिक दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में, दोनों एक ही विधसनसभा से आवेदन किया है

 रिपोर्ट मोहम्मद सलमान

 


श्री चन्द्रशेखर मिश्र एवं श्री अनुज कुमार सिंह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ये जोड़ी आज एक जिले का अध्यक्ष तो दूसरा प्रदेश सचिव एवं जिले का प्रभारी...कितने भी झंझावात रहे, उठापटक रही, काँग्रेस में गुटबाजी रही, पंडित ठाकुर रहा ...और आज एक ही विधानसभा "तुलसीपुर 291"से साथ साथ दावेदारी...एक से पूछो तो दूसरे को लड़ाने के बात करता है और मुस्कुराता है । क्यों और कैसे अडिग है ये दोस्ती और पार्टी के प्रति निष्ठा ये एक अबूझ पहेली है बलरामपुर और राजनैतिक लोगो के मध्य । दोनों के समर्थकों में एक दूसरे के प्रति तल्खी देखी भी जाती हो पर दोनों पर कोई असर नही ....

दोनों न ठेकेदार है, न गुंडई बदमाशी से कोई लेना देना ,न किसी से लड़ाई विवाद , अधिकारी हो ,पत्रकार हो , कांग्रेस तो छोड़िए विपक्षी दलों में भी दोनों का उतना ही सम्मान जितना अपनी पार्टी में ,दोनों के राष्ट्रीय एवं प्रदेश के बड़े नेताओ से घनिष्ठ संबंध , जिसका कभी कोई मान देखने को नही मिला । दोनों ने मिलकर काँग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत किया और गुटबाजी को लगभग समाप्त किया । देखना है कि आगामी चुनाव दोनों में से कोई बाजी मारता है या कोई अन्य खिलाड़ी चुनाव में बाजी मार सकता है

No comments