मकर संक्रांति और माघ मेले से ठीक पहले टाइम बम मिलने की सूचना से हड़कंप मच - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मकर संक्रांति और माघ मेले से ठीक पहले टाइम बम मिलने की सूचना से हड़कंप मच


प्रयागराज....14 जनवरी को मकर संक्रांति और माघ मेले से ठीक पहले टाइम बम मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया है। प्रयागराज से करीब 39 किलोमीटर दूर स्थित मेजा रोड व धीरपुर के बीच में रेलवे अंडरपास के नीचे टाइम बम होने की सूचना मिलने के बाद यहां ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है।बताया जा रहा है कि गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे टाइम बम की सूचना मिलने के बाद रेलवे ने मुंबई हावाड़ा रूट के मेन लाइन पर ट्रेनों का संचालन रोक दिया था। मेजा रोड के स्टेशन मास्टर सुनील कुमार आनंद ने यह जानकारी दी है। वह भी मौके पर मौजूद हैं।स्टेशन मास्टर के मुताबिक 8:56 से ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा ने बताया कि यह अंडर पास मेजा रोड और धीरपुर रेलवे स्टेशन के बीच स्थित है। हमें 9 बजकर 10 मिनट पर पुलिस के नीचे बम होने की सूचना मिली है। सूचना मिलते ही हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग पर सभी अप एंड डाउन ट्रेनों को रोक दिया गया है। जो ट्रेनों जहां हैं उन्हें वहीं रोका गया है।फिलहाल प्रशासन ने इस बात की जानकारी दी है कि बम में टाइमर लगा हुआ है और वह चल रहा है। साथ ही उसके पास एक छोटी सी चिट्ठी भी रखी गई है। टाइम बम पाए जाने की खबर मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस और बम निरोधी दस्ता पहुंच गया है। मौके पर एसएसपी अजय कुमार भी पहुंच गए हैं।सीओ मेजा, इंस्पेक्टर मेजा भी मौके पर पहुंच चुके हैं और आसपास के थानों की पुलिस फोर्स मौके पर बुला ली गई है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि यह वास्तव में टाइम बम है या किसी की शरारत है। बहरहाल, सड़क यातायात के साथ ही हावड़ा दिल्ली रेल मार्ग भी रोक दिया गया है। रेलवे अंडरपास के नीचे बम होने की सूचना से मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए हैं।

No comments