दूसरे दिन भी भारतीय आज़ाद मंच ने CGHS में हुए डॉ के लापरवाही के लोकर अपर निर्देशक को ज्ञापन सौपा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

दूसरे दिन भी भारतीय आज़ाद मंच ने CGHS में हुए डॉ के लापरवाही के लोकर अपर निर्देशक को ज्ञापन सौपा


कानपुर,भारतीय आज़ाद मंच का एक प्रतिनिधित्व मण्डल कानपुर CGHS के निर्देशक श्री बचन सिंह जी से मिलकर ज्ञापन पत्र सौंपा प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि सोसल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो जिसमे डॉ हरि सिंह जी प्राइवेट हॉस्पिटल में पैसे लेकर मरीजो को देखते नज़र आ रहे है हमारे देश में डॉ को भगवान की नज़र से देखा जाता है लेकिन कुछ भ्रस्ट डॉक्टर की वजह से आज स्वच्छय महकमा बदनाम हो रहा है।जिसका समाज मे बुरा प्रभाव पड़ता है इस प्रकरण को लेकर भारतीय आज़ाद मंच कानपुर जिलाधिकारी में माध्यम से प्रधानमंत्री को पत्र लिख चुका है। प्रतिनिधित्व मंडल के निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।कार्यवाही न होने पर अनशन शुरू किया जायेगा।भ्रष्टाचार बर्दाश्त नही बल्कि खत्म करना होना चाहिए। प्रतिनिधित्व मंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर मिश्रा  प्रवक्ता दीपक पांडेय प्रदेश मंत्री आदित्य साहू सुभाष मिश्रा दीप चंद साहू उपस्थित रहे

No comments