तुलसीपुर तहसील में आज कांग्रेस ने किया धरना
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
बलरामपुर आपको बता दें कि उत्तर_प्रदेश_कांग्रेस_कमेटी के निर्देशानुसार "सहारा इंडिया सहित अनगिनत चिटफंड कम्पनियों" द्वारा किए गए घोटाले के विरोध में तुलसीपुर तहसील मुख्यालय पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन एंव ज्ञापन दिया।
हम समस्त जनता एंव कांग्रेस जनो की मांग है कि इन चिटफंड कम्पनियों से गरीब मज़दूर जनता के पैसे को अविलम्ब वापस कराने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया जाए ताकि यथाशीघ्र जनता का पैसा मिल सके।
साथ में सेवा दल प्रदेश सचिव श्री सतीश सिंह, पूर्व ज़िलाध्यक्ष युवक कांग्रेस बलरामपुर Adv Afroz Khan एंव गैसड़ी विधान सभा छेत्र के सम्मानित नागरिकगण मौजूद रहे।
Post a Comment