पत्रकार असलम कुरैशी का दर्पण दिवस के मौके पर हुआ सत्कार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पत्रकार असलम कुरैशी का दर्पण दिवस के मौके पर हुआ सत्कार

असलम कुरैशी इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन मराठवाडा, महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष हैं। 



जालना, महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के जालना ज़िले की घनसावंगी तहसील की रांजणी ग्रामपंचायत द्वारा दर्पण दिवस के उपलक्ष्य में टाईम्स अपडेट न्यूज के संपादक एवं इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन मराठवाडा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष असलम कुरैशी का सत्कार किया गया.

इस मौके पर सरपंच अमोलभाऊ देशमुख ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है. गाव के विकास में पत्रकारों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। जिससे रांजणी ग्रामपंचायत द्वारा दर्पण दिवस के मौके पर पत्रकारों का सत्कार किया गया।कार्यक्रम में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन मराठवाडा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष असलम कुरैशी के साथ ही अन्य पत्रकारों का सत्कार किया गया।

इस अवसर पर सरपंच अमोलभाऊ देशमुख, ग्रामपंचायत सदस्य दिपक वरखडे, इरफान कुरैशी, ज्ञानेश्वर शिंगणे, असलम बागवान, बंडू गाढे, योगेश तांगडे, संतोष गोसावी, ऋषि लांडगे, भगवान पाटोले, परमेश्वर जाधव आदि उपस्थित थे।


No comments