राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, जिला सचिव ने विधायक का स्वागत - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, जिला सचिव ने विधायक का स्वागत


 कानपुर, 2022 चुनाव की हवा तेज हो चली है सभी सियासी पार्टियों के उम्मीदवार लगभग मैदान में उतर चुके हैं सपा बसपा कांग्रेस भाजपा अन्य दल कोविड-19 के चलते सभाओं पर भीड़ भाड़ करने पर रोक लगी हुई है चुनाव आयोग की नई नई गाइडलाइन आने से प्रत्याशी कमरा बैठक, लोगों से उचित दूरी बनाकर प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं लेकिन कार्यकर्ताओं का जोश अपने नेताओं के प्रति देखने को मिल इसी प्रकरण में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ  ब्रिगेड मोहम्मद अरशद दद्दा एवं महानगर जिला सचिव निजाम कुरेशी ने सीसामऊ तत्कालीन विधायक हाजी इरफान सोलंकी का सिंबल मिलने पर भव्य स्वागत किया। मुबारकबाद देते हुए कहा कि तीन बार विधानसभा चुनाव की जीत हासिल करके जनता की सेवा की है आगे भी जनता की सेवा करने का आप को मौका मिले प्रार्थना करते हैं अब देखना यह है कि सीसामऊ विधानसभा में लगभग पार्टियों ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं जीत का ताज किसको मिलता है यह तो समय बताएगा। इस अवसर पर इस अवसर सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी, रिजवान सोलंकी , महानगर जिला सचिव निजाम कुरैशी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी मुलायम सिंह राष्ट्रीय कार्यकारिणी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड सदस्य मोहम्मद अरशद दद्दा दीपिका अरशद दद्दा दीपिका मिश्रा, शाहीन फातिमा  सारा खान सैयद शादाब अली, आदि लोग रहै।

No comments