पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए कर्मियों का भव्य विदाई समारोह आयोजन कर सुखमय जीवन की कामना करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी गई - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए कर्मियों का भव्य विदाई समारोह आयोजन कर सुखमय जीवन की कामना करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी गई


संतकबीरनगर में तैनात कुल 09 पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हुए, जिनमें 1- एफएसएसओ  वीरेन्द्र यादव, 2- उ0नि0  जगदम्बा प्रसाद पाठक, 3- उ0नि0  निहार रंजन द्विवेदी, 4- उ0नि0  रमेश तिवारी, 5- उ0नि0 नागेन्द्र सिंह, 6- उ0नि0 अब्दुल हसमत, 7- उ0नि0 श्री विवेकानन्द अवस्थी, 8- मु0आ0  जीवन चन्द, 9- म0मु0आ0 श्रीमती इन्द्रा देवी अपनी-अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए इस अवसर पर पुलिस लाइन सभागार कक्ष में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया  पुलिस अधीक्षक जनपद डॉ0 कौस्तुभ द्वारा उपरोक्त सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को अंग वस्त्र देकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया तथा प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर उनके सुखमय जीवन व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई, तत्पश्चात सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सम्मानपूर्वक सरकारी वाहनों में बैठाकर विदा किया गया  इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद  अंशुमान मिश्र, प्रतिसार निरीक्षक श्री रजनीकांत ओझा, पीआरओ पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के परिजन मौजूद रहे ।

No comments