राष्ट्रीय विकलांग पार्टी आर्य नगर विधानसभा से गुड्डी दीक्षित ने अपना नामांकन कराया
कानपुर,चुनावी महासंग्राम में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी भी उतर चुकी है ,कानपुर की आर्य नगर विधानसभा से गुड्डी दीक्षित ने अपना नामांकन कराया ,गुड्डी ने बताया कि महिलाओ और गरीबो के हितों को ध्यान में रखकर काम किया जाएगा,विकलांगो को रोजी रोटी के लिए रोजगार की व्यवस्था की जाएगी। वंही राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार का कहना था कि हम लोग पूरे साल जनता के बीच मे रहते है । जनता के बीच काम करते हैं ।विकलांग, महिला, युवा, गरीब, मजबूर, व बेरोजगार राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के प्रत्याशी को अपना वोट करेंगे। उनका कहना था कि राष्ट्रीय विकलांग पार्टी कानपुर की दो विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारा है। नामांकन में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अल्पना कुमारी, अरविंद सिंह, दिलीप कुमार, गंगा सागर आदि शामिल थे।
Post a Comment