तत्कालीन विधायक इरफान सोलंकी ने किया जनसंपर्क - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

तत्कालीन विधायक इरफान सोलंकी ने किया जनसंपर्क


कानपुर, समाजवादी पार्टी के तत्कालीन विधायक हाजी इरफान सोलंकी का क्षेत्रीय जनता ने लियाकत अली के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। विधायक इरफान सोलंकी ने जनता से अपील की एवं पूर्व सरकार में किए गए कार्यों को अवगत कराया जनसंपर्क सोशल डिस्टेंसिंग द्वारा किया गया चमन गंज गुरुद्वारा, हाजी संपत का चौराहा,मो0 अली पार्क, सफियाबाद मस्जिद, जुबली चौराहा, चमनगंज घोसियाना आदि क्षेत्रों में जनता से समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील की। इस मौके पर पार्षद लियाकत, पार्षद भोलू, सैयद अशर, नसीम खान सरताज अनवर, उपस्थित रहे।


No comments