समरसता उत्सव मे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए बच्चो ने बिखेरी निराली छटा,नई शिक्षा नीति इसी वर्ष से होगी लागू-सासंद - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

समरसता उत्सव मे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए बच्चो ने बिखेरी निराली छटा,नई शिक्षा नीति इसी वर्ष से होगी लागू-सासंद


 कानपुर।मकर संक्रांति के अवसर पर गोबिन्द नगर स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर मे  रविवार को आयोजित मकर संक्रांति एवं समरसता उत्सव मे बच्चों ने एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।मुख्य अतिथि सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि केन्द्र सरकार इसी वर्ष से नई शिक्षा नीति को लागू करने जा रही है जो लोगों को शिक्षित करने के साथ ही संस्कारवान भी बनाएगी।

कार्यक्रम की शुरुआत दीपप्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई! मुख्य अतिथि के उदबोधन के बाद शुरू हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे बच्चों ने देशभक्ति गीतो पर एक से बढकर एक सजीव झाकियां प्रस्तुत की तो उपस्थित लोग जोरदार तालियां बजाने को मजबूर हो गए। पांच वर्ष की महक ने जब हाथ मे डमरू लेकर शिव तांडव प्रस्तुत किया तो लोग मुहँ मे उगंली रखने को मजबूर हो गए।छात्राओं ने होली गीत पर सामूहिक गीत व नृत्य प्रस्तुत कर होली का माहौल बना दिया। मुख्य अतिथि सासंद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि मकर संक्रांति एकता की परिचायक है यह समाज को एकसाथ जोडने का भी काम करती है। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ज्ञानेन्द्र सचान,सुरेन्द्र गेरा,रमेश सिंह वधावन, प्रकाश वीर आर्य, नवाब सिंह यादव, महेश कुमार, राजेश बाजपेयी, शिव सिंह, सुरेन्द्र पाल सिंह, गौरांग दीक्षित, विशाल साहनी,पार्षद नवीन पंडित, अखिल भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री सुखदेव प्रसाद मिश्रा आदि थे।



No comments