सर्दी से बचाव के लिए गरीबों को कंबल वितरण - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सर्दी से बचाव के लिए गरीबों को कंबल वितरण


कानपुर, सर्दी के मौसम में गरीब महिलाओ को राहगीरों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरण किए गए! वार्ड 36 पार्षद प्रत्याशी रियास बबलू के नेतृत्व में अजीतगंज आवास पर गरीब राहगीरों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरण किए गए! निवास पर जरूरतमंद सैकड़ों महिलाओं को कमल वितरण किया जिसमें मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान रहे व सभी महिलाओं को समाजवादी सदस्यता ग्रहण कराई गई कार्यक्रम में उपस्थित रहे! महानगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान केंट 216 अध्यक्ष मुनाफ उद्दीन पार्षद प्रत्याशी वार्ड नंबर 36 मोहम्मद रियाज बबलू वार्ड 36 के अध्यक्ष इरशाद नेता वार्ड 80 के अध्यक्ष अकील उर्फ बल्लू वार्ड 36 प्रभारी यासमीन बानो वार्ड 36 महिला प्रभारी सबिया खातून उर्फ सब्बू अकील उर्फ गुड्डू समीम बबलू वरिष्ठ समाजवादी अंसार हांडा पूर्व नगर उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा जाहिद भाई रेहान भाई वह सभी सम्मानित गण मौजूद रहे!

No comments