सपा महिला सभा ने विधायक इरफान सोलंकी का किया स्वागत - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सपा महिला सभा ने विधायक इरफान सोलंकी का किया स्वागत


कानपुर, समाजवादी पार्टी महिला सभा महासचिव नीतू खुराना के नेतृत्व में ग्वालटोली स्थिति आहिरयाना में सीसामऊ विधानसभा तत्कालीन विधायक हाजी इरफान सोलंकी का भव्य स्वागत किया गया। 2022 के विधानसभा चुनाव में तीन बार के रह चुके विधायक हाजी इरफान सोलंकी ने कहा कि जनता का प्यार मुझको मिलता रहा है आगे भी प्यार मिलेगा जनता की तकलीफ, सुख दुख में हम साथ हैं चुनाव तो आते जाते रहेंगे लेकिन दुख की घड़ी में जो साथ दे वो अपना है। इस अवसर पर महिला नगर अध्यक्ष नूरी शौकत, उपाध्यक्ष फोजिया उस्मानी, सायरा खान, पार्षदभोलू,नसीम रज़ा,आनंद राज सागर सोनी वीर हर्ष धनराज शुभम राज चौधरी अनमोल खुराना पूर्ति आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments