अटलांटा पब्लिक स्कूल निबोरिया में तीन दिवसीय एकल विद्यालय स्तरीय बैडमिंटम चैंपियनशिप का सफलता पूर्वक हुआ समापन
बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर नगर के 5 किलोमीटर दूर स्थित अटलांटा पब्लिक स्कूल,निबोरिया में दिनांक -21 जनवरी से 23 जनवरी तक होने वाला त्रिदिवसीय "एक विद्यालय स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप" का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस आयोजन में बैडमिंटन चैंपियनशिप के सभी वर्गों के सेमीफाइनल और फाइनल मैच कराए गए।जिसमें जूनियर वर्ग की प्रस्तुति गुप्ता, बलदेव अकैडमी तथा अब्दुल रजाक स्टार वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, ने प्रथम स्थान ,मानवी सिंह व पंकज चौधरी स्टार वर्ड्स ने द्वितीय स्थान तथा मान्या सेठी, बलदेव अकैडमी, ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान अंशिका यादव, फातिमा स्कूल से, ऋषभ सोनी, स्टार वर्ड्स से, द्वितीय स्थान ईशान्या, शारदा पब्लिक स्कूल बलरामपुर से, रुद्रांश मिश्रा, फातिमा स्कूल तथा तृतीय स्थान अनीता मौर्या, मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने हासिल की।
सुपर सीनियर वर्ग में दाबर सलीम व प्रशस्ति सिंह, पायनियर पब्लिक स्कूल, ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान ऋषिका सिंह पायनियर पब्लिक स्कूल, व जय कलहंस ने प्राप्त किया तथा खुशी श्रीवास्तव, कन्या इंटर कॉलेज ने तृतीय स्थान ग्रहण कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवीण सिंह विक्की, प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख तुलसीपुर, द्वारा किया गया। इस शुभ मौके पर हमारे विशिष्ट अतिथि श्री अशोक पांडे, बसंत लाल इंटर कॉलेज, डॉक्टर अविनाश पांडे, संयोजक, यूपी सेल्फ फाइनेंस मैनेजर प्रिंसिपल वेलफेयर एसोसिएशन, श्री एमपी तिवारी, अध्यक्ष यूपी सेल्फ फाइनेंस मौजूद रहे।अन्य अतिथि डॉ पम्मी पांडे, मैनेजर नेशनल पब्लिक स्कूल,रीता जी प्रिंसिपल,सरदार वल्लभ भाई पटेल उतरौला,असलम शेर खान मैनेजर,स्कॉलर एकेडमी उतरौला,प्रिंसिपल फातिमा स्कूल,शाकिर अली प्रिंसिपल ईशावस्यम एजुकेशनल इकोपोडियम,राजकुमार जायसवाल मैनेजर,मॉडर्न पब्लिक स्कूल,विक्रांत सिंह मैनेजर,ईको स्मार्ट, व नमिता सिंह प्रिंसिपल,दादाजी आनंद मार्ग स्कूल,जरवा,विनोद सिंह कलहंस मैनेजर,स्टार वर्ल्ड तथा डॉ नितिन शर्मा डायरेक्टर, शारदा पब्लिक स्कूल,भी मौजूद रहे व बच्चों का हौसला भी बढ़ाया। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण भी आए हुए अतिथियों के द्वारा ही कराया गया
Post a Comment