श्री गंगा अमर ज्योति मंडल ने विशाल भंडारे का किया आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

श्री गंगा अमर ज्योति मंडल ने विशाल भंडारे का किया आयोजन


कानपुर, मकर संक्रांति के पावन पर्व पर शहर भर में जगह-जगह खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसमें श्री गंगा अमर ज्योति मंडल के संयोजक जगदीश सिंह सुरेश अग्रवाल लाला के नेतृत्व में सरसैया घाट पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया! सुरेश अग्रवाल लाला ने बताया कि  30 वा मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया गया है पिछले 30 वर्षों से हर साल कार्यक्रम किया जाता है जिसमें मकर संक्रांति के 1 दिन पहले से लेकर 1 दिन बाद तक चाय, ब्रेड, खिचड़ी, पूड़ी कचौड़ी, हलवा आदि चीजों को आकर गंगा मैया के दर्शन करने वालों को भोज कराया जाता है। इस अवसर पर वर्मा अमरीश कॉल संजू वर्मा पप्पू जिया लाल शुक्ला, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

 

No comments