विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न


संत कबीर नगर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराने हेतु जनपद के थाना क्षेत्र बेलहर के ग्राम लोहरसन, सांथा ,मोतीपुर , बेलवनिया, बनखोरिया तथा बेलहर कला आदि क्रिटिकल एवं वल्नरेबल ग्रामों में केंद्रीय पुलिस बल एवं थाना प्रभारी बेलहर के साथ भ्रमण कर लोगों को निडर होकर अधिकाधिक मतदान में भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया एवं निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार से अशांति फैलाने की कोशिश करने वाले उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की  चेतावनी भी दी गई।


No comments