कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुये गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
बलरामपुर। जनपद में 73वें गणतंत्र दिवस समारोह कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन करते हुये तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुये गरिमा पूर्ण ढंग से जनपद के सभी सरकारी/अर्द्धसरकारी कार्यालयों/शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी देते हुये राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन कर मनाया गया गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति द्वारा प्रातः 08ः30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में झण्डारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गयी तथा राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया गया। इस दौरान उनके द्वारा कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई कि ‘‘हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पन्थ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को समाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस सभी में अपने संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित एवं आत्मार्पित करते है कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम के दौरान सिटी माण्टेसरी के छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित राष्ट्रीय गीत का गायन किया गया। तत्पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। गोष्ठी के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि देश के अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं वीर शहीदों ने देश को स्वाधीनता दिलाई तथा संविधान निर्माताओं द्वारा निर्मित विश्व का सबसे बड़ा संविधान 26 जनवरी को लागू हुआ। भारत का संविधान देश के हर नागरिक को समान अवसर प्रदान करता है, देश के विकास में भारत के संविधान का विशेष योगदान है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में देश के नागरिकों को मूल अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य का वर्णन है, हम सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुये देश के विकास में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष ने कहा कि हम सभी अपने अन्दर राष्ट्र की भावना जगाते हुये राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लें। गोष्ठी का संचालन आपदा सलाहकार सचिन मदान द्वारा किया गया। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस नेहा बन्धु, अजय जैन, अपर उप जिलाधिकारी ओम प्रकाश, ज्योति गौतम व कलेक्ट्रेट के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे गणतंत्र दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर में जनपद न्यायाधीश नरेन्द्र बहादुर यादव द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई तथा राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया गया तथा राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता को सुनिश्चित करने वाली संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गयी प्रातः 07ः00 बजे जिला क्रीडाधिकारी के नेतृत्व में स्पोटर््स स्टेडियम् से बच्चों का साइकिल रेस प्रतियोगिता आयोजित कराई गई, जो स्पोर्ट स्टेडियम से पीपल चैराहा होते हुये सेखुईया चैराहे तक की गई।
पुलिस लाइन में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बलरामपुर श्रीमती श्रुति द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई तथा अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव के साथ परेड का निरीक्षण किया गया एवं समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता को सुनिश्चित करने वाली संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गयी। उत्कृष्ट कार्य पर पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।
जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में प्रधानाचार्य व हेडमास्टर गणतंत्र दिवस गरिमा पूर्ण ढंग से मनाया गया तथा प्रातः 10ः00 बजे ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया गया। विद्यार्थियों की तरफ से विभिन्न कार्यक्रम करायें गये व प्रभात्फेरी का आयोजन किया गया। पूर्वाह्न 11ः00 बजे जिला मेमोरियल व महिला अस्पताल में अजय कुमार मिश्र, सचिव तराई इन्वायरमेन्ट अवेयरनेस, बलरामपुर द्वारा मरीजों को फल का वितरण किया गया ईओ नगर पालिका व नगर पंचायतों के तरफ से पूर्वाह्न 11ः30 बजे से मलिन बस्तियों में साफ-सफाई, चूना छिड़काव, फागिंग कराई गई। ग्राम स्तर पर साफ-सफाई, चूना छिड़काव आदि का कार्य जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा कराया गया। दोपहर 01ः00 बजे सीएमओ द्वारा कुष्ठ रोगियों को फल वितरण किया गया
Post a Comment