नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता एवं कोविड-19 जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन
संत कबीर नगर नेहरयुवा केन्द्र सन्त कबीर नगर, उ0प्र0 के तत्वावधान में आज दिनांक-19 जनवरी 2022 को जैन लाज के सभागार में कोविड-19 जागरूकता अभियान एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत जिला युवा सम्मेलन का आयोजन अपरान्ह 12.30 बजे से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्धाटन जनपद के जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र कुमार द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी की चित्र पर मार्ल्यापण कर किया गया तत्पश्चात् मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बढ-चढ कर भाग ले और शतप्रतिशत मतदान हेतु सभी को प्रेरित करे। इस अवसर पवन मिश्रा, आलोक कुमार, राजन, आदर्श पाण्डेय, सुनील चौहन, व कुलदीप यादव ने भी अपने-अपने विचार साझा किये, इन सभी युवाओ को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ताओ में प्रदीप त्रिपाठी जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन मतदाता जागरूकता, व समाज उत्थान में युवाओ की भूमिका पर प्रकाश डाला, दयानाथ तिवारी, कोविड-19 जागरूकता पर सभी युवाओ को जागरूक रहकर सभी को प्रेरित करने हेतु युवाओ का आहवाहन किया। हिमान्सू पाल ने योगा व सूर्यनमस्कार पर विधिवत युवाओ के साथ जानकारी देकर प्रेरित किया। आत्मनिर्भर भारत अन्तर्गत बैक आफ बडौदा के मैनेजर गौरव कुमार सिंह ने डिजिटल इण्डिया के तहत बैकिंग प्रणाली व बैक द्वारा लेन देन व बैक मित्र बनाना एवं जन-धन योजना व कई अन्य बैकिंग से सम्बन्धित विकास योजनाओ की जानकारी दी। कार्यक्रम का सफल संचालन रमेश सिंह लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नेहरू युवा केन्द्र ने किया। योगेन्द्र यादव, हितेश कुमार, कु0आस्था त्रिपाठी, ममता, सुमन, शालिनी,बिन्दु, शिवचन्द्र, शुभकरन विजय रजनीश आदि युवा मण्डलो के पदाधिकारी व सदस्य काफी संख्या में उपस्थिति रहे।
Post a Comment