प्रसपा ने जनसमस्याओ व ग्रह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग ,प्रधानमंत्री के नाम जिला प्रशासन को दिया ज्ञापन
कानपुर,प्रधानमंत्री के कानपुर आगमन पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने जन समस्याओं वह किसानों के हत्यारों के संरक्षक गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग को लेकर काले झंडे व काले गुब्बारे दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए एसीपी स्वरूप नगर बृज नारायण सिंह को प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा भारी मात्रा में मौजूद कार्यकर्ताओं को प्रशासन ने अशोक नगर स्थित कार्यालय में ही नजरबंद किया! महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि प्रदेश सरकार व स्थानीय प्रशासन द्वारा जो प्रस्तावित योजनाओं की घोषणाए विज्ञापन पटल समाचार पत्रों द्वारा कराई जा रही हैं वह बिल्कुल कोरी काल्पनिक बातें साबित हो रही है इन सभी योजनाओं की घोषणाओं कि महानगर प्रसपा पूरी तरह से निंदा करते हुए मांग करती है कि आज जनता को रोजगार चाहिए किसानों को फसलों के लिए बीज खाद चाहिए छात्रों को जीवन यापन के लिए नौकरियां चाहिए चल रही नौकरियों से निकाले जा रहे कर्मचारियों को स्थाई नौकरियां चाहिए दरोगाओं बीपीएड व 69000 शिक्षकों की सेवाओं के लिए सरकार निर्णय नहीं कर पा रही है उनकी मांगों पर लाठियां चलाकर व पानी की बौछारें करके दबाया जा रहा है अपराध दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है महिलाएं सुरक्षित नहीं है महंगाई पर कोई अंकुश नहीं है!प्रदर्शन में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे, ज्ञानेंद्र यादव, राशिद खान ,प्रभात गहरवार, हरि कुशवाहा ,ऋषि दुबे, इमरान सिद्धकी ,शमशाद मोहम्मद ,दीपू पांडे ,वकील सिद्धकी ,परवेज आलम ,राजेंद्र खरे ,राजशेखर ,संजय नारंग, अभिषेक यादव, विकास सोनकर, मोनू श्रीवास्तव ,रिजवान अहमद , किसलए दीक्षित, गुरु चरण सिंह, राजू खन्ना ,डीके बाथम ,राकेश यादव ,सर्वेश यादव, मोहम्मद जावेद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे!
Post a Comment