पशुधन प्रसार अधिकारी ने बताये ई श्रम कार्ड व पशु टीकाकरण के लाभ
कानपुर,सरसौल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुभौली में पशुधन प्रसार अधिकारी श्रीमती रूचि सक्सेना ने बताया कि असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों का ई - श्रम पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण किया जा रहा है पंजीकृत व्यक्ति का ई-श्रम कार्ड में 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी यूएएन रहेगा। ये कार्ड पूरे देश में हर जगह वैध रहेगा। यूएएन नंबर एक स्थायी नंबर होगा अर्थात एक बार प्रदान किए जाने के बाद, यह कामगार के लिए अपरिवर्तित रहेगा। ई-श्रम कार्ड जीवन भर के लिए मान्य है। लिहाजा इसके रिन्युअल की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने वताया कि कोई भी कामगार जो गृह-आधारित कामगार, सेल्फ इंप्लॉइड कामगार या असंगठित क्षेत्र में कार्यरत वेतन भोगी कामगार है और ईएसआईसी या ईपीएफओ का सदस्य नहीं है, उसे असंगठित कामगार कहा जाता है। साथ ही साथ उन के द्वारा सुभौली निवासी असंगठित कामगारों के ई श्रम कार्ड बनाये गये। उन्होंने पशुपालकों को पशुओं में खुरपका से बचाव के लिए समय पर टीकाकरण करवाने की सलाह दी उन्होंने बताया समय-समय पर सरकार द्वारा निःशुल्क टीकाकरण कराया जाता है जिसके माध्यम से पशुपालक पशुओं को बीमारियों से वचा सकते है। इस दौरान चन्दन, रामजी, पिंटू, गोरेलाल इत्यादि उपस्थित रहे।
Post a Comment