बीएसएनएल एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन की आठवीं सर्किल कांफ्रेंस का आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बीएसएनएल एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन की आठवीं सर्किल कांफ्रेंस का आयोजन


कानपुर, भारत की संचार कंपनी बीएसएनएल के अधिकारियों की आधिकारिक रूप से मान्यता प्राप्त संगठन संचार निगम एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन की दो दिवसीय आठवीं सर्किल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किदवई नगर स्थित गहोई भवन में की गई! सेमिनार में दूर-दूर से बीएसएनएल कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित हुए! मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक लखनऊ जफर इकबाल, विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक मनीष कुमार कानपुर उपस्थित हुए! कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया! मुख्य अतिथि ने बताया भारत संचार बीएसएनल अपने नेटवर्क को कैसे बेहतर अच्छा बनाएं इस बात पर प्रकाश डाला! ओपन सेशन मैं बीएसएनएल की सेवाओं एवं गुणवत्ता ओं में बढ़ोतरी तथा बेहतरी पर चर्चा की गई! अन्य टेलीकॉम कंपनियों से बीएसएनल को कैसे हाई स्पीड नेट एवं भाई की लाइनों पर गुणवत्ता को कैसे बढ़ाई जाए जिससे उपभोक्ता खुश हो! इस अवसर पर डीएस एनटीआर मनोज कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष कृष्ण मोहन साहू जिला अध्यक्ष प्रांजल श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे!

No comments