कोटेदार हड़प रहा है गरीबों का राशन लाभार्थियो द्वारा किया कार्रवाई की मांग
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
बलरामपुर जिले के विकास खंड हर्रैया सतघरवा अन्तर्गत ग्राम पंचायत नंदनगर जुम्मनडीह मे कोटेदार नानबाबू यादव द्वारा राशन वितरण न किए जाने की मौखिक एवं लिखित शिकायत एसडीएम से की है।राशन वितरण में लाभार्थी से अंगूठा लगवाकर बाद मे राशन देने को कहकर टाल देते है।इस तरह कुछ दिन बीतने के बाद जब लाभार्थी राशन लेने जाते है तो अगले महीने मे इकट्ठा देने की बात कहते है।इसी तरह तीन चार माह तक राशन नही देते है।लाभार्थियो द्वारा शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नही हुआ
कोटेदार ने अपनी अलग-अलग समस्याएं बताकर भोली भाली जनता को लूट रहा है।
सरकारी राशन की दुकानों पर निःशुल्क राशन नहीं वितरित हो रहा है। ऐसे में कार्डधारकों को राशन की दुकानों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। इसी माह दिसंबर की 12 तारीख से मुख्यमंत्री योगी ने दोगुना राशन व निःशुल्क तेल, दाल, नमक सरकारी राशन की दुकानों पर मिलने की शुरुआत किया है। उसके बाद से हर दिन लाभार्थी कार्डधारक कोटेदार के यहं बराबर पहुंच रहे हैं।
कोटेदार द्वारा यह बताया जा रहा है कि तो नही आया है।अभी दाल तेल नमक हैले जाओ बाद मे राशन दे देगें।
वही जानकारों की मानें तो इसके पीछे कोटेदारों की अपनी कोई चाल है। राशन वितरण में देरी से कार्ड धारक परेशान हैं। कार्ड धारक प्रतिदिन राशन की दुकानों का चक्कर लगा रहे हैं। कार्डधारक और कोटेदारों में नोकझोंक भी होती है। इस बारे में जब पूर्ति निरीक्षक इन्द्रभान से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जांच कराए जाएंगे।
*कोटेदार नहीं हड़प पाएंगे गरीबों का राशन*
कोटेदार गरीबों का राशन हड़प न लें इसके लिए कई टीमें भी बनाई गई हैं। यह सख्त निर्देश दिया गया है कि अगर कोई भी कोटेदार कम राशन देता है। महीने में दो बार राशन नहीं बांटता है, तो शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यहां तक उसका कोटा भी निरस्त किया जा सकता है। उनसे जब यूनिट पर डबल राशन वाली बात पूछी गई तो उन्होंने बताया कि बिल्कुल सही है प्रत्येक यूनिट पर डबल राशन मिलेगा महीने में दो बार राशन मिलेगा पहला राशन 5 तारीख से 15 तारीख तक वही दूसरा राशन 20 तारीख से 30 तारीख तक बांटा जाएगा।
Post a Comment