अपात्र बनते रहे पी एम आवास लाभार्थी और अधिकारी देखते रहे
कमीशन बना रहा अपात्र को पी एम आवास का पात्र लाभार्थी !
सन्त कबीर नगर ( नाथनगर ) अपात्रो को आवास मिलता रहा और अधिकारी देखते रहे ऐसे मे अगर ये कहा जाय कि पी एम आवास का पात्र लाभार्थी कमीशन बनाने लगा है तो कोई अतिशयोक्ति नही होनी चाहिए । भले ही असमर्थ गरीब परिवार के लिए ग्रामीण पी एम आवास लाभ की योजना चलायी गयी है । मगर इसका लाभ ज्यादातर वे अपात्र लोग उठा रहे है जो संतोषजनक कमीशन देने मे समर्थ है ।
उल्लेखनीय है कि विकास खण्ड नाथनगर के ग्राम पंचायत खरवनिया खुर्द मे प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण ) की ऐसी - तैसी ऐसा किया गया है कि पी एम आवास की पारदर्शी नीतियां बन्द कमरे मे घुट - घुट कर मर गयी है । जिसका खुलासा सामाजिक अंकेक्षण के भौतिक सत्यापन मे हुआ है । दिये गये प्रधानमंत्री आवास लाभ मे पात्रो की अनदेखी या यू कहिये कि उनके साथ अन्याय कर अपात्रो को इस कदर लाभ दिया गया है जो नियम तो नियम इंसानियत को भी शर्मिदा कर रही है । जो पात्र है वो पी एम आवास के एक ईट के लिए तरस रहे है और जो अपात्र है जिनके पास आठ - आठ कमरे के पक्के मकान है वो पी एम आवास का पूर्ण किश्त लाभ उठाकर चांदी काट रहे है । शैलेश पत्नि कृष्ण गोपाल , रत्ना त्रिपाठी पत्नि अभय मणि त्रिपाठी , पूनम पत्नि अमित , लालमति पत्नि दुर्विजय , अनुराधा पुत्री शशिभूषण अपात्र है इनके पास आठ कमरे तक के पक्के मकान है फिर भी इन्हे पी एम आवास का पात्र लाभार्थी बनाया गया । हद तो तब हो गयी जब इन लोगो द्वारा एक ईट भी नही रखा गया और तीन किश्तो का भुगतान हो गया । इनके निर्माण कार्य का क्रमानुसार जियो टैगिंग की रिपोर्ट कहां से तैयार कर प्रेषित किया जाता रहा है इसका सही जानकारी खण्ड विकास अधिकारी एवं उनके अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी ही बता सकते है । लिहाजा इससे ये जाहिर होता है कि अधिकारियो का वेतन से गुजर बसर नही हो रहा है कमीशन आर्थिक कमजोरी की मजबूरी है जो गरीबो के लिए चलायी गयी योजना आड़े आ रही है । बहरहाल यहां 7 कच्चा - पक्का काम भी संतोषजनक नही हुआ है यहां विकास कार्य और उसके नियम आड़े आते रहा है एक तरफ जहां कार्य स्थल पर प्राक्कलन के प्राविधानो के अनुसार कार्य सूचना विषयक साइन बोर्ड नही लगा है वही दूसरी तरफ कार्य किये लगभग 135 से 140 मनरेगा मजदूरो के पास जाबकार्ड भी नही रहा है । सोशल आडिट टीम को कोई अभिलेख उपलब्ध नही कराया गया , सेक्रेटरी , रोजगार सेवक , तकनीकि सहायक भी अनुपस्थित रहे ।
Post a Comment