जुमलेबाज योगी मोदी सरकार के झांसे मे न आये प्रदेश की जनता प्रदेश मे बनाये समाजवादी सरकार - राम अचल राजभर
सन्त कबीर नगर ( खलीलाबाद ) विधानसभा 2022 के चुनाव की तैयारी मे लगी समाजवादी पार्टी के तत्वाधान मे जूनियर हाई स्कूल मे आयोजित सामाजिक भाईचारा सम्मेलन का आयोजन हुआ । जिसकी सफलता मे सदर विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे की अहम भूमिका रही । उनके संघर्षशील स्वभाव से प्रभावित रहने वाली जनता सैकड़ो की संख्या मे पहुंच कर भरपूर समर्थन किया और जीवंत जन समर्थन का उदाहरण देते हुए दुबारा विधायक चुने जाने की अपनी मंशा को जाहिर किया । मुख्य अतिथि रहे पूर्व कैबिनट मंत्री राम अचल राजभर ने बीजेपी सरकार को आड़ो हाथ लेते हुए कहा कि बीजेपी की योगी मोदी सरकार मे जुमले बाजी के सिवा कोई विकास कार्य नही हुआ । जो कार्य हुआ वह पूर्व की समाजवादी पार्टी की अखिलेश यादव की सरकार की देन है जिसे रंगाई पोताई करके बीजेपी सरकार ने श्रेय लेने का काम किया है । जनता हर तरफ से त्रस्त है न रोजी है न रोजगार है न नौकरी है । ऐसी सूरत मे इन बहुरुपियो से सतर्क होते हुए आगामी विधानसभा के चुनाव मे साइकिल पर बटन दबाते हुए उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए रोजी रोजगार विकास के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व मे सरकार बनाने का काम करे । इसी क्रम मे विशिष्ट अतिथि रहे सदर विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे ने कहा कि पूर्व की समाजवादी सरकार की विकासशील विजन को भारतीय जनता पार्टी ने मिटाने का काम किया है । सरकार बनने के बाद बीजेपी का जो वास्तविक चरित्र है तत्काल उस पर अमल करना शुरू किया । विकास का उनके पास कोई एजेंडा नही था विजन नही था धर्म के नाम पर जाति के आधार पर समाज को बांटने का काम किया । लखीमपुर खीरी की जो घटना हुई किसानो के साथ जो अन्याय जो घटना हुई तमाम परीक्षाओ सहित टी ई टी परीक्षा की जो परीक्षा पेपर लीक हुई ये सब बीजेपी सरकार की नेताओ की सोची समझी रणनीति थी इसी क्रम मे जिलाध्यक्ष गौहर अली खान , जयराम पाण्डेय , पूर्व रसद व खाद्य मंत्री लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद , सुनील सिंह समेत दर्जनो सपा नेताओ व पदाधिकारियो द्वारा अपने - अपने विचार रखे गये । कार्यक्रम का संचालन जिला महा सचिव राजमन यादव ने किया ।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष यादव , पूर्व विधायक अलगू चौहान , दशरथ चौहान , राम आशीष यादव , कोमल यादव , के डी यादव , राम सजीवन कसौधन , श्रवण कुमार अग्रहरि , सरवर सिद्दीकी , कपूर चन्द पाण्डेय , सुरेन्द्र मोहन निषाद , ग्राम प्रधान हाजी हद्दीस , फूलचन्द यादव, डां एम आर अब्बासी , वरिष्ठ सपा नेता राम दरस यादव , विधानसभा खलीलाबाद प्रभारी रमेश यादव , अंकिता बाबी , मालती यादव , जन्त्री यादव शकुन्तला यादव , खुदैजा खातून , प्रदीप कुमार सिसोदिया , पूर्व जिलाध्यक्ष लोरिक यादव , आर एल डी प्रदेश अध्यक्ष गंगा सिंह सैथवार सहित सैकड़ो समाजवादी नेता मौजूद रहे ।
Post a Comment