अपना दल (कमेरवादी )नेता माँ कृष्णा पटेल और बेटी अमन पटेल के बीच संपत्ति का मामला कोर्ट पहुचा
कानपुर, पूर्व केंद्रीय एवं अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे सोनेलाल पटेल की मृत्यु के बाद परिवार में तन्ता प्रॉपर्टी विवाद अब न्यायालय के चौखट पर पहुंच गया है स्वर्गवासी सोनेलाल पटेल की एक बेटी अमन ने पूर्व में अपनी मां कृष्णा पटेल द्वारा पूर्व में की गई वसीयत को रद्द करने की गुहार न्यायालय से की है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की छोटी बहन अमन ने अपनी मां अपन दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल पल्लवी को पक्षकार बनाते हुए रस की वसीयत रद्द करने की मांग कोर्ट से की है यह वसीयत पल्लवी के नाम पर है इस मामले पर कानपुर के सिविल जज सीनियर डिवीजन ने वसीयत रद्द करने से पहले दूसरे पक्ष कार को सुनने की बात कहते हुए मामले पर अगली सुनवाई के लिए 1 जनवरी 2022 की तारीख दी है बता दें केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और उनकी बहन पल्लवी के बीच पार्टी की कमान को लेकर पहले से ही अदावत चल रही है जिससे पार्टी दो हिस्सों में बांट चुकी है केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पिता स्वर्गवासी सोनेलाल पटेल अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे डॉक्टर गोविंद प्रसाद रानी देवी पटेल उच्च शिक्षा संस्थान बिल्हौर कानपुर नगर के सर्वराकार थे। अमन का आरोप है कि पल्लवी ने धोखाधड़ी करते मां से अपने पक्ष में वसीयत कराई है जो गलत है 7 नवंबर 2021 को उनके बीच आपसी समझौता हुआ था जिसमें तय यह हुआ था कि मां कृष्णा वसीयत रद्द कराएंगे अब न्यायालय ने कृष्णा और पल्लवी को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं!
Post a Comment