कलम और बॉर्डर के सिपाही को जर्नलिस्ट क्लब ने दी श्रद्धांजलि - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

कलम और बॉर्डर के सिपाही को जर्नलिस्ट क्लब ने दी श्रद्धांजलि

कानपुर-देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत और पत्रकार ब्रजेश दीक्षित के आकस्मिक निधन के बाद शनिवार को कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में कलम और बॉर्डर के सिपाही को एकसाथ श्रद्धांजलि दी गयी, श्रद्धांजलि सभा में पत्रकार भावुक दिखे  सीडीएस स्व. बिपिन रावत और पत्रकार ब्रजेश दीक्षित को श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगतों की आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की गई।इस मौके पर जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष ओम बाबू मिश्रा ने दोनों ही घटनाओं को स्तब्ध करने वाला बताया। महामंत्री अभय त्रिपाठी ने कहा सीडीएस स्व. बिपिन रावत के शौर्य से चीन और पाकिस्तान भी घबराते थे उनका असमय जाना देश के लिए अपूर्णीय छति। पत्रकार ब्रजेश जब भी मिलते थे डॉट कॉम में स्वागत है कहकर अभिवादन करते थे उनका वो हँसमुख स्वभाव और जुझारू पन कभी भुलाया नही जा सकता है उनकी कमी आजीवन खलेगी। श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ पत्रकार कुमार त्रिपाठी, आलोक अग्रवाल,  पुष्कर बाजपेयी,  शैलेन्द्र मिश्र, कैलाश अग्रवाल,  ज्ञान प्रकाश अवस्थी, राजू बाजपेयी, अभिषेक पाण्डेय, वीरेंद्र पाल, विशाल सैनी समेत अन्य पत्रकार मौजूद रहे।


No comments