क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य में विशेष क्रिसमस आराधना सभा का आयोजन
कानपुर, क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य में विशेष क्रिसमस आराधना सभा का आयोजन न्यू इंडिया चर्च ऑफ गॉड गोविंद नगर में की गई। जिसमें चर्च के सभी सदस्य गण बड़े उत्साह के साथ विशेष क्रिसमस आराधना सभा में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे क्रिसमस आराधना सभा की शुरुआत मिसेज हैलिना सिंह की प्रार्थना से हुई। इस विशेष क्रिसमस आराधना सभा में चर्च की क्वायर के द्वारा विशेष क्रिसमस गीत जन्मा है मुक्तिदाता हमारा जन्मा है मरियम का प्यारा एदाऊद के नगर में पैदा मेरा येशु राजा हुआए और आज चरनी में चमका सितारा नया आज खुशियां मनाने की रात आ गईए राजा यीशु आए हैं सब मिलकर गाएंगे ताली बजाएंगे गीतों को गाकर प्रभु यीशु मसीह की आराधना में अगवाई की गीत संगीत का संचालन भाई रोहित जॉन मनीष जेम्स. विजय सिंह और अंकित ने किया।आए हुए लोगों ने बड़े उत्साह के साथ क्रिसमस की इस आराधना में पूरे शहर वा देश के लिए शांति और खुशहाली की प्रार्थना की गई आने वाला वर्ष पूरे देश के लिए सभी धर्म संप्रदायों के लिए आशीषमय में हो इस बात के लिए भी प्रार्थना की गई चर्च के पादरी पादरी जितेंद्र सिंह जी ने आए हुए लोगों को परमेश्वर के वचन से बताया कि प्रभु यीशु मसीह ने पूरे जगत के उद्धार के लिए जन्म लिया और जो कोई उस पर विश्वास करता है उसके जीवन से पाप और शैतान के बंधन टूट जाते हैं वह जीवन को पाते हैं आज के इस संसार में मनुष्य को जीवन और शांति की सबसे ज्यादा जरूरत है जो प्रभु यीशु मसीह पर करता है तो उसके जीवन में जीवन और शांति प्रभु यीशु मसीह के नाम से आती है। सभा के अंत में चर्च की ओर से सभी को क्रिसमस केक बाटा गया और सभी ने एक दूसरे से हाथ मिलाकर क्रिसमस की बधाइयां दी।आराधना सभा में विशेष रूप से पादरी जितेन्द्र सिंह, पादरी रवि कुमार, पादरी हैरी सिंह, पादरी राकेश मसीह, पादरी बृजेश कुमार, पादरी भीम सिंह एवम् क्षेत्रीगण मान्य लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment