पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच डुमरिया बाबू में की गई सोशल ऑडिट - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच डुमरिया बाबू में की गई सोशल ऑडिट


संत कबीर नगर  शासन द्वारा निर्देशित ग्राम पंचायत विभागों के द्वारा ग्राम पंचायतों में कराए गए विकास कार्यों प्रधानमंत्री आवास मनरेगा मजदूरी शौचालयों की निर्माण से संबंधित कार्यों की स्पेशल जांच के लिए जिला प्रशासन द्वारा चयनित सोशल ऑडिट टीम के द्वारा की जा रही है जिस के क्रम में विकासखंड मेहदावल के डूमरिया बाबू में कल पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच ब्लॉक कोऑर्डिनेटर खलीलाबाद के जांच टीम द्वारा ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों का जांच किया गया काफी अफरातफरी के बीच जांच का कार्य इसी तरह से पूरा हुआ जिसमें तमाम कमियां पाई गई इस संबंध में जांच टीम द्वारा बताया गया कि हम अपनी जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को जल्द से जल्द सौंप देंगे,। इसी क्रम में मेहदावल विकासखंड के ग्राम दुर्ग ज्योत में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर साधना त्रिपाठी के जांच टीम द्वारा ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों का विशेष जांच की गई जिसमें प्रधानमंत्री आवास में काफी खामियां पाई गई ग्राम पंचायत में कुल 94 आवास लोगों को दिए गए जिसमें से 64 आवास अपूर्ण पायेगये कितने आवासों का अभी तक नीव नहीं पड़ पाया हैं और भुगतान हो चुके हैं ऐसी सूरत में शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजना मैं ग्राम पंचायतों द्वारा पलीता लगाया जा रहा है कब होगा ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कब से देगी सरकार क्यों नहीं होती जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई अंततः सवाल हमेशा बना रहता है,
  

No comments