कैबिनेट मंत्री सहित अनेक विधायक व समाज सेवी ने बिना दहेज विवाह को आशीर्वाद दिया
सुप्रीम कोर्ट के वकील व आल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के संरक्षक राकेश ओझा की पुत्री पलक का विवाह फतेहपुर के सौरभ के साथ बिना दहेज के सम्पन्न हुआ।
बिना दहेज के विवाह समारोह मे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व संरक्षक एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के सतीश महाना, निवर्तमान विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, कैबिनेट मंत्री जय कुमार जैकी, विधायक रंजना शुक्ला,उपेन्द्र पासवान, इरफान सोलंकी, महराज अरूण चैतन्य पुरी, एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा, सभापति कैलाश पाण्डेय, एटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिह यादव,सुरेश अवस्थी,
आदि लोगो ने शिरकत कर वर वधू को आशीर्वाद दिया।
इस बाबत राकेश ओझा ने बताया कि उन्होने यह प्रण किया था कि जो शादी मे दहेज की बात बिल्कुल नही करेगे, हम उसी के साथ अपनी पुत्री पलक का विवाह करेगे, बहुत हर्ष के साथ इस बात की खुशी है कि फतेहपुर के रहने वाले सौरभ ने बिना दहेज के विवाह करने की बात कही थी। यह विवाह बिना किसी दहेज के सम्पन्न हुआ है भी समाज मे ऐसे लोग है जो दहेज के खिलाफ है
Post a Comment