परिवार नियोजन अपनाएं, जीवन खुशहाल बनाएं : डॉ. ए.पी. सिंह समुदाय में परिवार नियोजन सम्बन्धी जागरुकता तथा स्वीकार्यता बढ़ाने एवं परिवार नियोजन के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
गोंडा, परिवार नियोजन के प्रति समुदाय में जागरुकता तथा स्वीकार्यता बढ़ाने एवं परिवार नियोजन के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु विगत माह की भांति इस माह भी 21 दिसम्बर यानी आज मंगलवार को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के समस्त सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया जायेगा | इस मौके पर स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले दम्पत्तियों को परिवार नियोजन के साधनों, उनसे जुड़ी भ्रांतियों तथा सेवाओं की उपलब्धता आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी | साथ ही नवविवाहित जोड़े, इच्छित एवं योग्य दम्पत्तियों को आपसी सलाह-मशवरा से परिवार नियोजन का कोई एक साधन अपनाने हेतु प्रेरित कर सेवा प्रदान किया जाएगा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.एस. केसरी ने बताया कि बच्चे दो ही अच्छे का सन्देश समुदाय की आखिरी पंक्ति तक पहुँचाने हेतु सरकार के साथ
Post a Comment