पुलिस द्वारा यातायात माह के दौरान स्कूली छात्र छात्राओं को यातायात नियमों व मिशन शक्ति के बारे में किया गया जागरुक व छात्राओं को सिखाए गए आत्मरक्षा के गुरु - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पुलिस द्वारा यातायात माह के दौरान स्कूली छात्र छात्राओं को यातायात नियमों व मिशन शक्ति के बारे में किया गया जागरुक व छात्राओं को सिखाए गए आत्मरक्षा के गुरु

संतकबीरनगर  पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में एसएसआई महिला थाना श्रीमती संध्या रानी तिवारी व प्रभारी चौकी तितौवा उ0नि0 श्रीमती प्रतिभा सिंह  द्वारा “यातायात माह नवम्बर 2021” के दृष्टिगत  यातायात नियमों के जागरूकता के क्रम में क्रमश राजकीय कन्या इंटर कालेज खलीलाबाद व प्राथमिक विद्यालय धमरजा में छात्रों को विद्यालय के प्रबंधक तथा प्रधानाचार्य की मौजूदगी में बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें यातायात के नियमों के बारे में जागरुक किया गया साथ ही बच्चों को सदैव यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया । तत्पश्चात विद्यालय में बालिकाओं / छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1090-वीमेन पॅावर लाइन,181-महिला हेल्प लाइन,108-एम्बुलेंस सेवा,1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन,112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में जागरूक किया गया। प्रत्येक थानों पर महिला शिकायतकर्ता के लिए स्थापित “महिला हेल्प डेस्क” के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी,जहाँ पर कोई भी महिला/बालिका अपनी शिकायत गोपनीय तरीके से दर्ज करा सकती है । एसएसआई महिला थाना द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाये गए ।

No comments