पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय पर “वादी संवाद दिवस” का किया गया आयोजन
गोरखपुर अपर पुलिस महानिदेशक जोन, अखिल कुमार व पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती राजेश मोदक के निर्देशन में चलाये जा रहे वादी संवाद दिवस के तहत संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा पुलिस कार्यालय पर “वादी_संवाद _दिवस” का आयोजन किया गया। पुलिस कार्यालय पर “वादी_संवाद _दिवस” के अवसर पर जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों से आये हुए सभी विवेचनाओं के वादियों व विवेचकों से संवाद स्थापित किया गया, प्रत्येक विवेचनाओं के वादियों से विवेचको के साथ एक-एक करके संवाद स्थापित कर विवेचना के संबंध में फीडबैक लिया गया तथा विवेचनाओ का जल्द से जल्द गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण के लिए विवेचकों को निर्देश दिए गए तथा वादियों को निष्पक्ष विवेचना/कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया गया
Post a Comment