नगर पंचायत मेहदावल में हुएं करोड़ों के घोटाले को लेकर लोकायुक्त सचिव ने जिलाधिकारी को सौंपी जांच क्या होगी कार्यवाही - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नगर पंचायत मेहदावल में हुएं करोड़ों के घोटाले को लेकर लोकायुक्त सचिव ने जिलाधिकारी को सौंपी जांच क्या होगी कार्यवाही

सन्त कबीर नगर के मेहदावल  नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन मोतीलाल जायसवाल व उनकी पत्नी वर्तमान चेयरमैन पर्सनल प्रमिला  जायसवाल की लोकायुक्त जांच होगी आय से अधिक संपत्ति के मामले में हुई शिक़ायत को लोकायुक्त ने गम्भीरता से लेते हुए डीएम को जांच कराने का निर्देश दिया है कस्बे के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने पति-पत्नी के विरुद्ध पद पर रहते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने एवं विकास के लिए आए शासकीय धनराशि के दुरुपयोग करने की शिकायत लोकायुक्त से की थी इसके बाद लोकायुक्त सचिव ने जिलाधिकारी को सम्बंधित प्रकरण में तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच कराने व कमेटी की आख्या 24 नवंबर 2021 तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया सामाजिक कार्यकर्ता अनुराग त्रिपाठी ने पूर्व अध्यक्ष मोती लाल जायसवाल पर आरोप लगाया कि नगर पंचायत अध्यक्ष के पद निर्वाचित होने से पहले त्रिपाठी ने कहा कि इस जांच से जयसवाल जी बैखालये हुए हैं 




No comments