दो वर्ष से ज्यादा बीत जाने के बाद भी नहीं तैनात हो सका सफाईकर्मी
रिपोर्ट- मुहम्मद परवेज अख्तर
सेमरियावां(संतकबीरनगर) विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र के गांव दुधारा में वर्षों बीत जाने के बाद भी स्थानीय विभागीय जिम्मेदारों की उदासीनता और लापरवाही के कारण सफाईकर्मी तैनात नहीं हो सका है। जिससे सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे है। मामले को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के सबसे बड़े गांवों में शुमार दुधारा में विगत दो वर्षों से स्थानीय विभागीय जिम्मेदारों की उदासीनता और लापरवाही के चलते सफाईकर्मी की तैनाती नहीं हो सकी है। ग्राम प्रधान और ग्रामीणों की मांग के बाद भी विभागीय जिम्मेदार मामले में अनजान बने हुए हैं। सफाईकर्मी तैनात नहीं होने से गांव की नालियों की सफाई नहीं हो पा रही है। जिससे मच्छरजनित बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीण अब्दुल कलाम प्रधान, मुहम्मद परवेज अख्तर, असरार अहमद, अब्दुल कदीर, अब्दुस्सलाम, जावेद अहमद आदि ने शासन प्रशासन से उत्पन्न समस्या के समाधान की मांग किए हैं।
Post a Comment