होम्योपैथिक फार्मेसिस्टों की सूची निदेशालय भेजने में टालमटोल फार्मेसिस्टों ने धरना दिया
लखनऊ होम्योपैथिक फार्मासिस्ट भर्ती विज्ञापन संख्या 02/2019 आयोग में पिछले 2.5 वर्ष से लंबित पड़ी है जिसका अंतिम परिणाम आयोग द्वारा 2 नवंबर 2019 को चयनित अभ्यर्थियों द्वारा धरना देने के बाद दिया गया। पिछले 20 दिन से आयोग अभ्यर्थियो को अगले सप्ताह में विभाग को फाइल भेज देगा ऐसा कह कर टाला जा रहा है दिनांक 22 नवंबर को जब आयोग में चयनित अभ्यर्थियों द्वारा धरना दिया गया तो आयोग के सचिव द्वारा फाइल न भेजे जाने का कारण यह बताते हुए टाल दिया गया कि ews वाले अभ्यर्थियों ने केस डाल रक्खा है उसमे आप कोर्ट से आर्डर ले कर आईये जब की कोर्ट के आदेश में साफ़ लिखा हुआ है कि विभाग चाहे तो सबको जॉइनिंग दे सकता है अंतिम फैसला जो होगा कोर्ट के अधीन होगा। इन सब के बावजूद आयोग के सचिव महोदय फाइल भेजने को तैयार नहीं है जब की कोर्ट के आदेश में कही भी स्टे का जिक्र नहीं है चयनित अभ्यर्थी आयोग के चक्कर लगा कि परेशान है और आयोग अपनी मनमानी करने में लगा हुआ है आयोग आज से ही नहीं सालो से विवादों में रहा है आयोग ली लचर प्रकिर्या इस से भी पहले उजागर हो चुकी है आज के धरना में विवेक पाल, विवेक मिश्रा, नवीन, दुष्यन्त, नीरज पाठक, हर्ष श्रीवास्तव, अरविन्द, उमेंद्र, अजीत यादव, रंजीत, 250 चयनित अभ्यर्थी लोग मौजूद रहे
Post a Comment