बढ़ती मंहगाई और उसके कारण आम जनता की बदहाली - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बढ़ती मंहगाई और उसके कारण आम जनता की बदहाली

कानपुर, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के प्रतिनिधि आपके माध्यम से केंद्र सरकार व राज्य सरकार से अपील करना चाहते हैं कि पिछले कुछ महीनों में जिस प्रकार मंहगाई ने अपने  पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं उसका सामान्य जन जीवन पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है और विशेषकर महिलाओं को अपनी रसोई चलानी मुश्किल होती जा रही है । महोदय , कोरोना  महामारी के चलते रोजगार धंधे बंद हुए और वहीं तमाम लोग नौकरियों से भी हाथ धो बैठे , ऐसे मुश्किल वक्त में मंहगाई ने भी एक आम नागरिक की कमर तोड़ दी है । 
 राशन दुकानों पर केवल गेहूं और चावल मिलता है और उसमें भी तमाम तकनीकी कारणों की वजह से हजारों की संख्या में राशनकार्ड धारकों को उनके हिस्से का पूरा राशन नहीं मिल पाता है । इस मंहगाई ने गरीब परिवारों को भुखमरी की कगार पर पटक दिया है और यही वजह है कि विकास के तमाम दावों के बावजूद हम दुनिया के भूखे देशों में 101 नंबर पर आ गये हैं । सरकार ने हाल में पेट्रोल डीजल के दामों में कुछ रियायत दी है किन्तु अभी यह नाकाफी है । हमारा मानना है कि इस संकटकाल में सरकार को एक्साइज ड्यूटी में और कटौती करके जनता को राहत देनी चाहिए । सरसों का तेल जो एक जरूरी खाद्य सामग्री है , वह जमाखोरी के कारण आज 200 रुपये या उससे भी अधिक में मिल रहा है । दालें, आलू , प्याज , टमाटर , चावल के दाम आसमान छू रहे हैं । कुकिंग गैस 1000 रुपए में मिल रही है जिसके कारण महिलाओं के सामने खाना पकाने के लिए ईंधन की समस्या है ।संज्ञान में लाना चाहते हैं कि कोरोना , डेंगू , वायरल ,और तमाम बीमारियों ने आज जनता को अपनी चपेट में ले रखा है और ऐसे वक्त में जब भरपेट और पौष्टिक खाना नहीं मिलता तो अधिकांश आम जनता और विशेषकर महिलाएं व बच्चे कुपोषण का शिकार हो जाते हैं । तीनों कृषि कानूनों को रद्द करें क्योंकि उनका सीधा संबंध हमारी रसोई से है कुकिंग गैस सिलेंडर पर सब्सिडी बढ़ायें राशन वितरण के जरिए हमेशा (केवल होली तक नहीं ) के लिए गेहूं , चावल , दालें , तेल , चीनी व अन्य जरूरी चीजों का वितरण सुनिश्चित करें ।नीलम तिवारी अध्यक्ष कानपुर सीमा कटियार प्रदेश सचिव

मालती यादव, उर्मिला अवस्थी, सावित्री,मुन्नी,विमला,सरोज,माया,धनपती, इत्यादि लोग मौजूद रहे!

No comments