संत कबीर नगर पुलिस ने किया लूट का पर्दाफाश
सन्त कबीर नगर थाना महुली क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की घटना मोटर साइकिल स्पलेंण्डर (बिना नंबर), 01 अदद अपाची सफेद (बिना नंबर प्लेट) तथा लूट के 30 हजार रूपये, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, डीएल, बैंक पासबुक सहित अन्य लूट के कागजातों के साथ पांचो लोगों को कड़सर गांव के नकहा पुलिया के पास किसी अन्य घटना को अंजाम देने के लिए राय मसविरा करते समय गिरफ्तार किया गया तथा आलोक यादव उर्फ गोलू के पास से बरामद 01 अदद अवैध तंमचा .12 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस के संबन्ध में थाना महुली पर मु0अ0सं0 319 / 2021 धारा 3/ 25 शस्त्र अधिनियम व मनमोहन पाण्डेय के पास से बरामद 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर व 04 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर के सम्बन्ध में थाना महुली पर मु0अ0सं0 320 /2021 धारा 3 / 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर उक्त पांचों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय रवाना किया गया
Post a Comment