नेशनल एचीवमेंट सर्वे की परीक्षा संपन्न
रिपोर्ट- मुहम्मद परवेज अख्तर
संतकबीरनगर। शुक्रवार को विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित नेशनल एचीवमेंट सर्वे की परीक्षा संपन्न हुई।सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के ए.एच. एग्री. इंटर कालेज उजियार दुधारा में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित नेशनल एचीवमेंट सर्वे की परीक्षा संपन्न हुई। इस दौरान कक्षा-8 तथा कक्षा-10 के 30-30 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान प्रधानाचार्य मुनीर आलम खां, पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार यादव, सूर्य कांत यादव, अब्दुल्लाह, संजय द्विवेदी, मुहम्मद इश्तियाक अंसारी, फसीहुद्दीन, मुहम्मद यूनुस, मुहम्मद शाहिद, अब्दुस्सलाम, कमरे आलम सिद्दीकी, ओबैदुल्लाह, जुबेर अहमद, परवेज अख्तर, ओजैर अहमद, सबीह अहमद, रफी अहमद अंसारी, असदुल्लाह, जुनेद अहमद आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Post a Comment