भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक,
होजरी रेडीमेड पर लगने वाली जीएसटी पर घोषणा वापस लेने की मांग
कानपुर,भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,उ0प्र0व्यापारी कल्याण बोर्ड ,उ प्र सरकार व दर्जा प्राप्त मंत्री रविकांत गर्ग की अध्यक्षता में व्यापारियों व अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक में कहा गया कि व्यापारी कृषि कानूनो के समर्थन करते हुए कहा कि इसके वापस होने से कृषि उत्पाद से जुड़े व्यापारियों का व्यापार बाधित होगा,कानपुर के व्यापार में बाधा अनवरगंज से मंधना ट्रेक हटाने के लिए प्रधानमंत्री तक ये मामला पहुचाने को कहा गया,बीज व पेस्टिसाइड्स के ऑनलाइन व्यापार पर आपत्ति जताते हुए इस ट्रेंड के व्यापारियों पर छापे की कार्यवाही को भी रुकवाने की बात कही गई ,रेडीमेड व होजरी में जी एस टी बढ़ी दरों सहित अन्य मुद्दे उठें,व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि आपकी सभी समस्याओं को भारत सरकार व प्रदेश सरकार तक पहुचा कर उनका निवारण के पूरा प्रयास करेंगे।सर्किट हाउस में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष , उ0प्र0व्यापारी कल्याण बोर्ड ,उ प्र सरकार व दर्जा प्राप्त मंत्री रविकांत गर्ग की अध्यक्षता में व्यापारियों व अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक हुई!इस बैठक में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश के वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि व्यापारी कृषि कानूनो का हम पूर्णतया समर्थन करते है इसके वापस होने से कृषि उत्पाद से जुड़े व्यापारियों का व्यापार बाधित होगा इससे व्यापारियों सहित किसानों का भी नुकसान होगा इसलिए इन कानूनो को वापस लिया जाय।आगे कहा कि कानपुर के विकास व व्यापार में बाधा अनवरगंज से मंधना ट्रेक हटाने के लिए ये मामला प्रधानमंत्री तक मामला पहुचाया जाय !महमगर अध्यक्ष स.गुरुजिन्दर सिंह ने कहा कि 1 जनवरी से रेडीमेड व होजरी में 1000 रु से नीचे की धनराशि पर 5 से बढाकर 12 प्रतिशत करने की घोषणा को वापस लिया जाय और ये मुद्दा केंद्रीय वित्त मंत्री तक पहुंचाया जाए।
संग़ठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उ प्र व्यापारी कल्याण बोर्ड के चैयरमैन रविकांत गर्ग ने कहा कि कृषि कानूनो पर आपके समर्थन व पुनः लागू करने की बात भारत सरकार तक पहुंचाएंगे । यह भी कहा कहा कि कृषि रेडीमेड व होजरी में जी एस टी के मुद्दे को जी एस टी काउंसिल तक पहुंचा चुके है और इसे केंद्रीय वित्त मंत्री तक पहुंचाएंगे।अनवर गंज से मंधना तक रेलवे लाइन हटाने के मुद्दे को हर हाल में प्रधानमंत्री व केंद्रीय रेल मंत्री तक अवश्य पहुंचाएंगे।बीज व पेस्टीसाइड व्यापारियों को कतई उत्पीड़न नही होगा। बैठक में प्रमुख रूप से महामंत्री मनीष गुप्ता सलोने ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सिंघवानी व अनूप विश्नोई,युवा महामंत्री मनोज विष्वकर्मा व विनायक पोद्दार,छावनी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय गुप्ता राजू व महामंत्री आलोक बाजपेई, अब्दुल वाहिद,जय कुमार शर्मा,नरेंद्र ओमर,संजय गुप्ता,मो ताहिर ,मनीष वंसदानी,विकास गुप्ता ,प्रखर श्रीवास्तव, सत्यम मिश्र ,नितिन शुक्ल आदि थे!
Post a Comment