वर्ल्ड टेलीविजन डे पर फिल्मी गीतों पर थिरके नन्हें-मुन्ने - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

वर्ल्ड टेलीविजन डे पर फिल्मी गीतों पर थिरके नन्हें-मुन्ने

कानपुर , एनएलके पब्लिक स्कूल में शनिवार को वर्ल्ड टेलीविजन दिवस के अवसर पर प्रीस्कूलर और ग्रेड स्कूल 1 और 2 के बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नन्हें-मुन्नो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और फिल्मी गीतों पर थिरक कर मनमोह लिया। शिक्षिकाओं ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। एक बढ़ कर एक सुंदर परिधानों में सज कर आए बच्चों ने फिल्मी गीतों पर नृत्य की प्रतिभा से मनमोह लिया।बच्चों ने प्यार हुआ इकरार हुआ, हम है राही प्यार के, पल भर के लिए कोई हमे प्यार कर ले झूठा ही सही आदि गीतों पर नृत्य कर धमाल कर दिया। इसके अलावा अन्य बच्चों ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी बच्चो ने कपिल शर्मा का लाफ्टर शो भी दिखाया जिसको देखकर पैरेंट्स और टीचर्स हँसी से लोट-पोट हो गए।कार्यक्रम में नर्सरी-ग्रेड 2 के लगभग 60 छात्र और छत्राओं ने भाग लिया और केवल 10 दिनों में प्रदर्शन तैयार किया। बिना किसी डर के एंकरों ने एंकरिंग की और वे आश्चर्यजनक लग रहे थे।

वही टीचर्स ने प्रिंसिपल मैम  पल्लवी चंद्रा को रोल मॉडल बताते हुए इस कार्यक्रम का प्रेरणास्रोत बताया जो शिक्षकों को समझदारी से सोचने और गर्व से अमल करने और जबरदस्त तरीके से काम करने की प्रेरणा देती हैं!


No comments