पेंशनर्स परिवाद समाधान की दिशा में एक नया अध्याय - अमिय रमण
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
पूउरे पेंशनर्स एसोसिएशन गोरखपुर मुख्यालय के पहल पर दि.17-11-21 को लखनऊ मंडल,वाराणसी मंडल, इज्जत नगर मंडल, गोंडा शाखा, गोरखपुर स्थित जटेपुर शाखा,जाफरा बाजार शाखा,रेल विहार-1 शाखा, बिछिया शाखा एवं रेल विहार-3 शाखा के बैठक स्थल पर परिवाद संग्रह किया गया। सभी जगह परिवाद सुनी गई, उनकी काउंसलिंग की गई और जरूरी आवेदन भी तैयार कराया गया।इसके साथ ही पेंशनर्स परिवाद समाधान की दिशा में एक नया अध्याय जुड़ गया जो पेंशन अदालत में आवेदन देने की अंतिम तिथि के 3 दिन पूर्व संपन्न हुआ। इससे परिवादीजनों को एक "विशिष्ट तंत्र" मिला जो बहुत हद तक प्रशासन के लिए भी सहायक सिद्ध होगा।शिविर मे लखनऊ मंडल का उत्साह देखते बना, वाराणसी मंडल में परिवाद संग्रह के साथ ही बैठक भी संपन्न हुआ तथा गोंडा अनुमंडल में परिवाद संग्रह के साथ ही प्रतिनिधि मंडल रेलवे चिकित्सालय गोण्डा के अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से मिलकर चिकित्सा संबंधी समस्याओं का निदान भी कराया।इसी तरह हर शाखा का कार्य अपने आप में महत्वपूर्ण रहा।केंद्रीय पदाधिकारियो की ओर से सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया गया।
पूउरे पेंशनर्स एसोसिएशन गोरखपुर मुख्यालय के पहल पर दि.17-11-21 को लखनऊ मंडल,वाराणसी मंडल, इज्जत नगर मंडल, गोंडा शाखा, गोरखपुर स्थित जटेपुर शाखा,जाफरा बाजार शाखा,रेल विहार-1 शाखा, बिछिया शाखा एवं रेल विहार-3 शाखा के बैठक स्थल पर परिवाद संग्रह किया गया। सभी जगह परिवाद सुनी गई, उनकी काउंसलिंग की गई और जरूरी आवेदन भी तैयार कराया गया।इसके साथ ही पेंशनर्स परिवाद समाधान की दिशा में एक नया अध्याय जुड़ गया जो पेंशन अदालत में आवेदन देने की अंतिम तिथि के 3 दिन पूर्व संपन्न हुआ। इससे परिवादीजनों को एक "विशिष्ट तंत्र" मिला जो बहुत हद तक प्रशासन के लिए भी सहायक सिद्ध होगा।शिविर मे लखनऊ मंडल का उत्साह देखते बना, वाराणसी मंडल में परिवाद संग्रह के साथ ही बैठक भी संपन्न हुआ तथा गोंडा अनुमंडल में परिवाद संग्रह के साथ ही प्रतिनिधि मंडल रेलवे चिकित्सालय गोण्डा के अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से मिलकर चिकित्सा संबंधी समस्याओं का निदान भी कराया।इसी तरह हर शाखा का कार्य अपने आप में महत्वपूर्ण रहा।केंद्रीय पदाधिकारियो की ओर से सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया गया।
Post a Comment