गोरखपुर को मिला महानगर का दर्जा,अब साफ होगी मेट्रो की राह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

गोरखपुर को मिला महानगर का दर्जा,अब साफ होगी मेट्रो की राह

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश उत्‍तर प्रदेश सरकार ने गोरखपुर को महानगर (मेट्रोपोलिटन सिटी) का दर्जा दिया है। बैठक में कैबिनेट बाई सर्कुलेशन में नगर विकास विभाग की ओर से इस बाबत लाये गये प्रस्ताव को हरी झण्डी दी गयी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चूंकि गोरखपुर में मेट्रो ट्रेन चलनी है और इसके लिए किसी भी शहर में 40 लाख की आबादी के साथ उसे महानगर का दर्जा मिला होना जरूरी होता है। इसी नाते यह निर्णय लिया गया

कहां से कहां तक चलेगी मेट्रोरेल ट्रांजिट परियोजना में दो कारीडोर प्रस्तावित किए गए हैं। पहला कारीडोर श्यामनगर से मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय तक बनेगा। इसकी लंबाई 15.14 किमी. होगी। इस कारीडोर में 14 स्टेशन होंगे। दूसरा कारीडोर बीआरडी मेडिकल कालेज से नौसढ़ चौराहे तक बनेगा। इसकी लंबाई 12.70 किमी होगी। इस कारीडोर में 13 स्टेशन होंगे। डीपीआर के मुताबिक प्रत्येक एक किलोमीटर पर एक स्टेशन बनाया जाएगा। जिससे आने जाने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए आसानी से मेट्रो की सेवा मिल सके।

No comments