दीपावली के त्यौहार को खुशियों भरा मनाने के लिये पुलिस द्वारा जरुरतमंद/गरीब परिवारों के महिलाओं/ बच्चों/ पुरुषों के घर मिठाइयाँ, मोमबत्ती,मिट्टी के दीपक आदि त्यौहार पर उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया
संतकबीरनगर दीपावली के त्यौहार को खुशियों भरा मनाने के लिये पुलिस द्वारा जरुरतमंद/गरीब परिवारों के महिलाओं/ बच्चों/ पुरुषों के घर मिठाइयाँ, मोमबत्ती,मिट्टी के दीपक आदि त्यौहार पर उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया गयाअपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती राजेश मोदक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों / प्रभारी निरीक्षक / थाना प्रभारियों को दीपावली के त्यौहार को गरीब एवं असहाय लोगों के साथ समान रूप से हर्ष व उल्लास पूर्ण मनाए जाने के संबंध में निर्देशित किया गया है । जिसके क्रम में संतकबीरनगर पुलिस द्वारा अनाथालय व गरीब एवं असहाय लोगों के बीच पहुंचकर मिठाइयां ,फल- फूल, मिट्टी के दिए, मोमबत्ती इत्यादि व दीपावली के त्यौहार पर उपयोग होने वाली वस्तुओं को देकर उनके साथ दीपावली की खुशियों को साझा किया गया संतकबीरनगर पुलिस के इस कार्य से सभी को बहुत ही खुशियां मिली और सभी के द्वारा द्वारा पुलिस के इस मानवीय कार्य को भूरी भूरी सराहना की गई
Post a Comment