पीडब्ल्यूडी में टी आई, पी आई के माध्यम से करोड़ों का घोटाला - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पीडब्ल्यूडी में टी आई, पी आई के माध्यम से करोड़ों का घोटाला

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश पीडब्ल्यूडी गोरखपुर में संगठित भ्रष्टाचारियों के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के वीर गाथाओं की अनेकों उपलब्धियां हैं जिसे एक लाइन से व्यक्त किया जाना संभव नहीं है, परंतु संगठन द्वारा उनके भ्रष्टाचार के वीर गाथाओं को  क्रमशह उजागर करने का प्रयास जारी है। उक्त प्रयास के क्रम में यदि गौर किया जाए तो एक ऐसा मद और माध्यम है जो प्रधान लेखाकार एवं महालेखा परीक्षक के वार्षिक लेखा परीक्षण से परे है।

उक्त आरोप तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्र ने भ्रष्टाचार के विरोध में क्रमिक धरने के 27 वें दिन कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि  टी आई (अस्थाई अग्रदाय) तथा  पीआई (स्थाई अग्रदाय)  मद कूट रचित षड्यंत्र के माध्यम से अभियंता एवं लिपिक भ्रष्टाचार की  नंगी नाच खेलते हैं। लोक निर्माण विभाग परीक्षेत्र गोरखपुर व परीक्षेत्र के समस्त खंडीय कार्यालयों में टीआई, पीआई के माध्यम से प्रतिवर्ष लगभग करोड़ों रुपए के सरकारी धन राशि का बंदरबांट किया जाता है जो गंभीर वित्तीय अनियमितता एवं आर्थिक अपराध है जबकि उक्त भ्रष्टाचार कारित धनराशि  संबंधित खंडिय कार्यालयों के भवनों, मार्गो के मरम्मत व निर्माण हेतु आवंटित धनराशि होती है। अब गौर किया जाए तो अनाधिकृत रूप से उक्त धनराशि का टीआई, पीआई मद में  व्यय  कर सरकारी धन राशि का बंदरबांट किया जाता है जबकि  टी आई, पी आई मद में किसी प्रकार की कोई धनराशि आवंटित नहीं होती। आश्चर्य का विषय है कि ऐसे करोड़ों रुपए के वित्तीय अनियमितता व आर्थिक अपराध को महालेखा परीक्षक व प्रधान लेखाकार द्वारा संज्ञान में नहीं लिया जाता है जिसके परिणाम स्वरूप आरोपी अभियंता व लिपिकों द्वारा बेखौफ निरंकुश भ्रष्टाचार की नंगी नाच करते हुए प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए के धन राशि का बंदरबांट किया जाता हैं।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्रा, अनूप शुक्ला, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, योगेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट महामंत्री जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, डी एन सिंहठेकेदार जन कल्याण समिति लखनऊ के प्रदेश उपाध्यक्ष, रामनिवास गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, राजेश शुक्ला अधिवक्ता  कमिश्नरी बार गोरखपुर, अनूप कुमार मिश्रा एडवोकेट स्नेहा मिश्रा एडवोकेट दीवानी कचहरी गोरखपुर विरेन्द्र कुमार वर्मा, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला संयोजक राजमंगल गौर, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, नानू अंसारी, बृजराज सैनी, संतोष गुप्ता, संजय गुप्ता, इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।



No comments