व्यापारियों ने किया विदाई समारोह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

व्यापारियों ने किया विदाई समारोह

 कानपुर , ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संदीप पांडेय एवं साथियों के द्वारा कल्याणपुर थाने में कल्याणपुर के पूर्व इंस्पेक्टर  वीर सिंह  का विदाई समारोह आयोजित किया गया

 इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संदीप पांडेय ने उनको फूल माला पहनाई तथा बुके आदि भेंट कर सम्मानित किया और उसके बाद कल्याणपुर थाने के सभी उप निरीक्षकों एवं कांस्टेबलों आदि ने भी माल्यार्पण कर पूर्व इंस्पेक्टर  वीर सिंह की विदाई की इस अवसर पर बोलते हुए जिला अध्यक्ष संदीप पांडेय ने बताया कि वीर सिंह  का कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा करोना काल में भी आपने जमकर पब्लिक की सेवा की तथा अपने मातहतों को किसी प्रकार की कोई कमी नहीं महसूस होने दी और व्यापारी वर्ग का विशेष रूप से आपने ख्याल रखा तथा व्यापारी वर्ग की हर समस्या को ठीक से सुना समझा और उन्हें सुलझाया हम व्यापारी वर्ग के लोग इस बात की सराहना करते हैं कि पुलिस कमिश्नरेट में आप एक अच्छे इंस्पेक्टर के रूप में कल्याणपुर थाने में रहे और निर्विवाद होकर आप कल्याणपुर थाने से विदाई ले रहे हैं इसलिए व्यापारी वर्ग को अच्छा तो नहीं लग रहा परंतु नियम अनुसार हुए इस ट्रांसफर के लिए किया किया जा सकता है लेकिन हम सब लोग आपके कार्यकाल की सराहना करते हैं कि ऐसा इंस्पेक्टर कल्याणपुर थाने में आया जिसने निर्विवाद होकर थाना चलाया किसी प्रकार का कोई पक्षपात नहीं हुआ थाने में आपकी कोटि-कोटि प्रशंसा की जाती है व्यापारी वर्ग के लोग आप के कार्यकाल से प्रसन्न रहें!इस अवसर पर उप निरीरिक्षक देवीशरण उप निरीक्षक सुभाष बाबू उप निरीक्षक जयवीर सिंह आरक्षी ललित यादव आरक्षी मनोज यादव आरक्षी बृजेश सिंह सहित कई व्यापारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे!



No comments