भ्रष्टाचार पर आज भाजपा निरुत्तर है अनिल यादव - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

भ्रष्टाचार पर आज भाजपा निरुत्तर है अनिल यादव

लखनऊ  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के केकेसी पर स्थित समाजवादी कैंप कार्यालय पर अनिल यादव अपने सहयोगियों के साथ मिलकर एक सभा का आयोजन किया समाजवादी नेता अनिल यादव सभा में लोगों को संबोधित करते हुए आज योगी सरकार उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार को रोकने में नाकाम रही है और इनकी सरकार भ्रष्टाचार बेतहाशा ढंग से बड़ा है आए दिन हो रहे महिलाओं पर अत्याचार मारपीट विनती डकैती बलात्कार जैसी घटनाएं सुनाई देती रहती हैं इस सरकार ने महिलाओं के लिए कोई काम नहीं किया इन सब के उलट सपा सरकार में महिलाओं के लिए आधारभूत सपा सरकार ने जो कार्य किए थे उसे दयनीय स्थिति में पहुंचाने का काम किया है वही शिक्षा को लेकर बात की जाए तो सरकार ने शिक्षा शुल्क इतना बढ़ा दिया है कि किसान गरीब मजदूर अपने बच्चों को आज पढ़ाने में असमर्थछ महसूस कर रहा है।सरकार को घिरते हुए सपा नेता ने कहा कि बेरोजगारी आज अपने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ कर चरम पर है आज का युवा बेरोजगार है और आज का युवा अपना भविष्य अंधकार में महसूस कर रहा है क्योंकि इस सरकार ने जन विरोधी नीतियों के चलते रोजगार खत्म करने का काम किया है सरकारी संस्थानों का निजी करण होने से देश की जनता का भाजपा सरकार से विश्वास उठ गया है

अपना हमला जारी रखते हुए कहा कि इस सरकार ने किसानों की कमर तोड़ने का काम किया है क्योंकि किसान विरोधी कानून लाने से उनकी नीतियों का पता चलता है कि उनकी नीतियां किसानों के लिए कितनी घातक  है सरकार बार-बार दावे करती है कि एमएसपी ₹19 है लेकिन कुल उत्पादन का सिर्फ 6% ही खरीदी होती है ऐसे में देश का किसान अपनी फसल को ओने पौने या फिर आधे दाम पर ही बेचने के लिए मजबूर है इनकी जुमले वाली सरकार अब ज्यादा दिन नहीं चलने वाली क्योंकि प्रदेश की जनता इनके नीतियों को समझ चुकी और आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में कमल के फूल वाली सरकार को जनता जड़ से उखाड़ कर फेंक ने जा रही है और प्रचंड बहुमत से समाजवादी सरकार बनने जा रही है





No comments