वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों के साथ जिलाधिकारी ने मनाई दिवाली,सभी को शुभकामनाओं के साथ सौंपा उपहार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों के साथ जिलाधिकारी ने मनाई दिवाली,सभी को शुभकामनाओं के साथ सौंपा उपहार

रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 

बलरामपुर वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों के साथ जिलाधिकारी ने मनाई दिवाली,सभी को शुभकामनाओं के साथ सौंपा उपहार छोटी दीपावली के अवसर पर जिलाधिकारी श्रुति द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित तहसील बलरामपुर सदर के ग्राम आवर वृद्धा आश्रम पहुंच कर बुजुर्गों के साथ दीपावली की खुशी साझा की गई व दीपावली की शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई। सभी बुजुर्गों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई एवं कुशल-क्षेम पूछा गया। सभी के उत्तम स्वास्थ्य की मनोकामना की गई।जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी बुजुर्गों को किसी भी प्रकार की समस्या या परेशानी हो तो बेझिझक उनसे संपर्क करें, तत्काल हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अवसर पर एसएससी ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन धीरू सिंह के सहयोग से जिलाधिकारी द्वारा वृद्धा आश्रम के सभी 80 बुजुर्गों को बैग,कंबल,शॉल, मिष्ठान सोनी दरी, टोपी,फल,भोजन,दैनिक उपयोगी आदि सामान उपहार दिया गया।जिलाधिकारी द्वारा समाज कल्याण अधिकारी को वृद्धजनों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ ही उनकी बेहतर देखरेख करने का निर्देश दिया गया।इस अवसर पर उप जिला अधिकारी बलरामपुर सदर राजेंद्र बहादुर, समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह, डीपी सिंह, गौरव मिश्रा, सुजीत सिंह, संस्था के प्रबंधक श्री बी॰ पांडे, अजय मिश्रा उपस्थित रहे।

No comments