अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की पार्टी में विवाद - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की पार्टी में विवाद

कानपुर, आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की विरासत को लेकर पार्टी में जंग तेज हो गई है सोनेलाल पटेल की 4 बेटियों में एक अमन पटेल ने अपनी ही बड़ी बहन पल्लवी पटेल पर गंभीर आरोप लगाते हुए केंद्र अमित शाह को पत्र लिखा है मां कृष्णा पटेल की सुरक्षा की गुहार लगाई है शाह को लिखे पत्र में अमन पटेल ने पल्लवी पर पिता की संपत्ति हड़पने का आरोप लगाते हुए कहा कि घटना घटित हो सकती है उत्तर में उन्होंने शास्त्र कृष्णा पटेल को सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया है बारे में जब अमन पटेल से बात की गई तो उन्होंने चा को पत्र लिखे जाने की पुष्टि की! अमन पटेल ने एक ऐसा ही पत्र उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को भी लिखा है ज्ञात हो कि सोनेलाल पटेल ने 1995 में अपना दल का गठन किया था वह अपने समय से जाने-माने नेता थे और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुर्मी समुदाय में उनकी खासी पैठ थी 2009 में सोने लाल पटेल के निधन के बाद पार्टी की कमान उनकी पत्नी कृष्णा पटेल के हाथों में आ गई बाद में परिवारिक मतभेद के कारण बेटी अनुप्रिया पटेल ने 2016 में अपनी अलग पार्टी अपना दल सोनेलाल बना ली पारिवारिक लड़ाई अदालत में भी पहुंची विवादों के चलते कृष्णा पटेल ने अपना दल कमरावादी नाम से एक नई पार्टी बना ली!


No comments