700 किसानों की मौत की जिम्मेदारी ले सरकार: अनिल
लखनऊ। लखनऊ में समाजवादी नेता अनिल यादव ने सरकार द्वारा सदन में किसान बिल वापस लिए जाने पर सरकार पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि या सिर्फ किसान वापसी नहीं बल्कि भाजपा सरकार का अहंकार टूटा है सिर्फ किसान बिल वापस लेने से देश के किसान और जनता भाजपा सरकार को माफ नहीं करेंगे क्योंकि 700 किसानों की मौत कोई कुत्ते बिल्ली की मौत नहीं मोदी सरकार को चाहिए कि वह देश से माफी मांगे और किसानों के मौत की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे।अपना बयान जारी रखते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में समाजवादी पार्टी के साथ पार्टियों और छोटे-छोटे दलों का एकजुट होना भाजपा सरकार को हजम नहीं हो रहा है क्योंकि भाजपा के लोगों को पता है कि आगामी विधानसभा चुनाव उनके हाथ से निकल चुका है प्रदेश की जनता अब परिवर्तन की ओर चल पड़ी है और यह परिवर्तन समाजवादी पार्टी को विधानसभा चुनाव में ठोकर रहेगा और प्रदेश की जनता अखिलेश यादव को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने जा रही है।
Post a Comment